फतेहाबाद: जिले के रतनगढ़ गांव के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर 44700 रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. लूट की ये वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक रतनगढ़ गांव के पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार आए. आते ही उनमें से बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकालकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया और पेट्रोल पंप कर्मचारी से 44700 रुपये की नकदी छीन ली और फरार हो गए.
फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि फतेहाबाद के गांव रतनगढ़ के अशोका पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से 44700 रुपये की नकदी लूटी है. लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे. वो चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था.
एक लुटेरा बाइक से नीचे उतरा और दूसरे ने हवाई फायर कर पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकदी लूट ली. इस लूट की वारदात घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी को जब्त कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस के द्वारा अब पांच टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में चार फूड डिलीवरी बॉय ने महिला से किया गैंगरेप