ETV Bharat / jagte-raho

हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर चार बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

हरियाणा के प्रसिद्ध सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने हवाई फायरिंग की है. बदमाशों ने सुमित गोस्वामी के परिजनों को भी मारने की धमकी दी है. फायरिंग के बाद सुमित गोस्वामी का परिवार दहशत में है.

miscreants firing outside Haryanvi singer Sumit Goswami house in sonipat
हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर चार बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:26 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के प्रसिद्ध सिंगर सुमित गोस्वामी के दातौली गांव स्थित आवास के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग करने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बदमाशों ने खुद को मृतक अमन बैंसला का जानकार बताकर सुमित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने सुमित गोस्वामी के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर चार बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

दरअसल एक महीने पहले अमन बैंसला नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उसने बताया कि नेहा जिंदल नाम की एक लड़की ने उसको झांसा देकर उससे 5 लाख रुपये ले लिए थे. जिसको उसने वापस नहीं किया.

कुछ समय बाद वो हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के संपर्क में आ गई. लड़की ने उससे ब्याज पर 5 लाख रुपये सुमित को दिलवा दिए. वो भी पैसे उसने वापस नहीं किए. जब उसने पैसे वापस मांगे तो लड़की और सुमित उसको धमकी देने लगे. लड़की ने कहा कि अक्टूबर में अगर उसने और 10 लाख रुपये नहीं दिए तो वो पुलिस में शिकायत देगी. जिसके बाद अमन बैंसला मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली थी.

इस संबंध में जीटी रोड चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दतौली गांव निवासी हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायर किए हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवकों की गाड़ी के नंबर के आधार पर उनकी जांच की तो वे हांसी के रहने वाले पाए गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार टीमें गठित कर दी हैं. जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि ये मामला अमन बैंसला जिसने फेसबुक पर एक वीडियो वायरल करने के बाद सुसाइड कर लिया था से जुड़ा हुआ है. अब इसकी जांच गहनता से होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ये क्या मामला था. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम को मिला गन पाउडर

सोनीपत: हरियाणा के प्रसिद्ध सिंगर सुमित गोस्वामी के दातौली गांव स्थित आवास के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग करने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बदमाशों ने खुद को मृतक अमन बैंसला का जानकार बताकर सुमित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने सुमित गोस्वामी के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर चार बदमाशों ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

दरअसल एक महीने पहले अमन बैंसला नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उसने बताया कि नेहा जिंदल नाम की एक लड़की ने उसको झांसा देकर उससे 5 लाख रुपये ले लिए थे. जिसको उसने वापस नहीं किया.

कुछ समय बाद वो हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के संपर्क में आ गई. लड़की ने उससे ब्याज पर 5 लाख रुपये सुमित को दिलवा दिए. वो भी पैसे उसने वापस नहीं किए. जब उसने पैसे वापस मांगे तो लड़की और सुमित उसको धमकी देने लगे. लड़की ने कहा कि अक्टूबर में अगर उसने और 10 लाख रुपये नहीं दिए तो वो पुलिस में शिकायत देगी. जिसके बाद अमन बैंसला मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली थी.

इस संबंध में जीटी रोड चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दतौली गांव निवासी हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायर किए हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवकों की गाड़ी के नंबर के आधार पर उनकी जांच की तो वे हांसी के रहने वाले पाए गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार टीमें गठित कर दी हैं. जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि ये मामला अमन बैंसला जिसने फेसबुक पर एक वीडियो वायरल करने के बाद सुसाइड कर लिया था से जुड़ा हुआ है. अब इसकी जांच गहनता से होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ये क्या मामला था. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम को मिला गन पाउडर

For All Latest Updates

TAGGED:

sonipat news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.