सोनीपत: जिले के गन्नौर में जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग हुई. दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में रणधीर सिंह मलिक और उनके साथी बच गए. पूरी वारदात को रणधीर सिंह के साथियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है.
मामले की जांच कर रहे थाना सदर एसएचओ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के चलते फायरिंग हुई है. इस वारदात के बाद रणधीर सिंह मलिक ने बताया कि मेरी जमीन पर कुछ बदमाश कब्जा करनेआए थे. मलिक ने बताया कि इसी मामले में बदमाशों ने मुझ पर फायरिंग की. मलिक ने सीएम के पूर्व ओसडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वारदात के पीछे उन्हीं का हाथ है. उन्होंने कहा कि इन बदमाशों को उन्हीं ने भेजा था.
एसएचओ महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं एसएचओ की मौजूदगी में ये फायरिंग हुई, जिसकी वजह से पत्रकारों के सवालों से एसएचओ महेंद्र पाल बचते नजर आए. जब पत्रकारों ने एसएचओ से पूछा कि धारा 144 लगने के बावजूद इन बदमाशों के पास हथियार कहां से आया. इस सवाल पर बचते बचाते एसएचओ ने कहा कि 'मामले की जांच करेंगे'.
ये भी पढ़ें: बावला गांव मर्डर मामलाः परिजनों ने की DSP से मुलाकात, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में हुई इस वारदात से कहीं ना कहीं ये साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून या कहें पुलिस का डर अपराधियों के अंदर से खत्म होता जा रहा है. इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं. इस तरह की घटनाओं से साफ साफ पता चलता है कि प्रदेश में अपराधी बिना किसी डर के घूम रहे हैं.