ETV Bharat / jagte-raho

गन्नौर में जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग, पुलिस बनी मूक दर्शक

गन्नौर से जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर सोनीपत में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:45 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:58 AM IST

सोनीपत: जिले के गन्नौर में जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग हुई. दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में रणधीर सिंह मलिक और उनके साथी बच गए. पूरी वारदात को रणधीर सिंह के साथियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है.

जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग, पुलिस बनी मूक दर्शक

मामले की जांच कर रहे थाना सदर एसएचओ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के चलते फायरिंग हुई है. इस वारदात के बाद रणधीर सिंह मलिक ने बताया कि मेरी जमीन पर कुछ बदमाश कब्जा करनेआए थे. मलिक ने बताया कि इसी मामले में बदमाशों ने मुझ पर फायरिंग की. मलिक ने सीएम के पूर्व ओसडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वारदात के पीछे उन्हीं का हाथ है. उन्होंने कहा कि इन बदमाशों को उन्हीं ने भेजा था.

एसएचओ महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं एसएचओ की मौजूदगी में ये फायरिंग हुई, जिसकी वजह से पत्रकारों के सवालों से एसएचओ महेंद्र पाल बचते नजर आए. जब पत्रकारों ने एसएचओ से पूछा कि धारा 144 लगने के बावजूद इन बदमाशों के पास हथियार कहां से आया. इस सवाल पर बचते बचाते एसएचओ ने कहा कि 'मामले की जांच करेंगे'.

ये भी पढ़ें: बावला गांव मर्डर मामलाः परिजनों ने की DSP से मुलाकात, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में हुई इस वारदात से कहीं ना कहीं ये साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून या कहें पुलिस का डर अपराधियों के अंदर से खत्म होता जा रहा है. इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं. इस तरह की घटनाओं से साफ साफ पता चलता है कि प्रदेश में अपराधी बिना किसी डर के घूम रहे हैं.

सोनीपत: जिले के गन्नौर में जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग हुई. दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में रणधीर सिंह मलिक और उनके साथी बच गए. पूरी वारदात को रणधीर सिंह के साथियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है.

जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक पर फायरिंग, पुलिस बनी मूक दर्शक

मामले की जांच कर रहे थाना सदर एसएचओ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के चलते फायरिंग हुई है. इस वारदात के बाद रणधीर सिंह मलिक ने बताया कि मेरी जमीन पर कुछ बदमाश कब्जा करनेआए थे. मलिक ने बताया कि इसी मामले में बदमाशों ने मुझ पर फायरिंग की. मलिक ने सीएम के पूर्व ओसडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वारदात के पीछे उन्हीं का हाथ है. उन्होंने कहा कि इन बदमाशों को उन्हीं ने भेजा था.

एसएचओ महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं एसएचओ की मौजूदगी में ये फायरिंग हुई, जिसकी वजह से पत्रकारों के सवालों से एसएचओ महेंद्र पाल बचते नजर आए. जब पत्रकारों ने एसएचओ से पूछा कि धारा 144 लगने के बावजूद इन बदमाशों के पास हथियार कहां से आया. इस सवाल पर बचते बचाते एसएचओ ने कहा कि 'मामले की जांच करेंगे'.

ये भी पढ़ें: बावला गांव मर्डर मामलाः परिजनों ने की DSP से मुलाकात, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में हुई इस वारदात से कहीं ना कहीं ये साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून या कहें पुलिस का डर अपराधियों के अंदर से खत्म होता जा रहा है. इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं. इस तरह की घटनाओं से साफ साफ पता चलता है कि प्रदेश में अपराधी बिना किसी डर के घूम रहे हैं.

Intro:सोनीपत में बदमाशों का आतंक...
गन्नौर से जेजेपी कैंडिडेट रणधीर मलिक पर जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग...
रणधीर मलिक ने बीजेपी नेता व सीएम के पूर्व ओएसडी को बताया पर्दे के पीछे का खिलाड़ी...
इलाके में दहशत का माहौल...
पुलिस कर रही है मामले की जांच...

एंकर-
सोनीपत के गन्नौर से जन नायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर सिंह मलिक पर जमीनी विवाद के चलते गोलियां की बौछार.... दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम..., इस हमले में रणधीर सिंह मलिक और उसके साथी बाल बाल बच गए, ये पूरी वारदात मलिक के साथियों ने अपने मोबाइल फोन में कैद की , जिसमे पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की गई।Body:वीओ- 1
फायरिंग हो रही है लोग इधर उधर भाग रहे है, ये तस्वीरे सोनीपत की हैं जहाँ पर दर्जन भर से अधिक बदमाशों ने जमीनी विवाद के चलते गन्नौर से जेजेपी उम्मीदवार रणधीर मलिक और उसके समर्थकों पर फायरिंग कर दी, फायरिंग में रणधीर मलिक और उसके समर्थक बाल बाल बच गए, जब ये पूरी वारदात हुई तब सोनीपत की पुलिस मौके पर मौजूद थी और पुलिस की मौजूदगी में इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात के बाद रणधीर सिंह मलिक ने बताया कि मेरी जमीन पर कुछ बदमाश कब्ज़ा लेने आये थे उन्होंने हम पर फायरिंग की, इसके पीछे सीएम के पूर्व ओएसडी हैं। उनके कहने पर ये वारदात हुई है, पुलिस भी यहां मौजूद थी।
बाइट- रणधीर सिंह मलिक

वीओ- 2 इस मामले की जांच कर रहे थाना सदर एसएचओ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते फायरिंग हुई है, मामले की जांच जारी है,वहीं इस मामले में एसएचओ साहब पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग वाले मामले में थोड़ा सा बचते हुए नज़र आए।
बाइट-महेंद्र पाल सिंह- एसएचओ सदर थानाConclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:58 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.