यमुनानगर: सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही नाबालिग लड़की को एक युवक अगवा करके नेशनल हाईवे पर ले गया. जहां आरोपी ने किशोरी के साथ रेप किया. रेप के बाद आरोपित उसे नेशनल हाईवे पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अगवा कर दुष्कर्म करने, जाति सूचक शब्द बोलने व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात उसकी 17 साल की लड़की घर में सो रही थी. आरोप है कि रात में करीब 11 बजे पड़ोस के गांव का युवक उनके घर में घुस गया और उनकी लड़की को जबरदस्ती उठाकर कार में डालकर नेशनल हाईवे पर ले गया. हाईवे पर सुनसान स्थान पर ले जाकर आरोपी ने कार रोक ली और उसके साथ कार में ही रेप किया.
रेप के बाद आरोपी सुबह तीन बजे लड़की को हाईवे पर छोड़कर फरार हो गया. लड़की के अगवा होने के बाद परिजन उसे पूरी रात तलाशते रहे. इसी दौरान लड़की उन्हें हाईवे पर मिली. जहां लड़की ने उन्हें आपबीती सुनाई.
ये भी पढ़ें: हांसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन महिलाएं व पीजी संचालक काबू
वे उसे तभी सदर थाना ले गए. जहां पुलिस ने उसके बयान लिए. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, पोक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. सदर थाना प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.