नूंह: नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में 10 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला थाना पुलिस इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों के घर दबिश नहीं दे रही है, जिसकी वजह से आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं.
क्या है मामला ?
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया की मामला नूंह खंड के एक गांव का है. जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ 24 मई की रात 1:30 बजे गांव के ही 5 युवकों द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. नाबालिग लड़की रात को शौच के लिए घर के बाहर गई थी इसी दौरान गांव के नसीम और साजिद हथियार के बल पर नाबालिग लड़की को उठाकर पास में एक टाइल फैक्ट्री के पास ले गए. इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही अन्य तीन युवक तारीफ, खालिद, शाहरुख सहित नसीम और साजिद ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के घर न पहुंचने पर भाई ने रात में इधर-उधर तलाश किया तो नाबालिग लड़की टाइल फैक्ट्री के पास बेहोशी की हालत में मिली. घर पहुंच कर जब पीड़िता को होश आया तो उसने आपबीती परिजनों को बताई. 25 मई की सुबह पीड़ित परिवार महिला थाना पहुंच और पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.