पानीपत: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है. मृतक महिला के परिजनों ने का कहना है कि ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या की है. पर हत्या का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि गांव काबड़ी की रहने वाली लक्ष्मी नाम की महिला दो दिन पहले झगड़े के चलते अपने मायके में रहने आई थी. जिसके बाद वो अगले दिन अपनी ससुराल में चली गई. जहां पर जाने के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी के साथ उसके ससुरालियों द्वारा लगातार मारपीट की जा रही थी. दो दिन पहले ही वो घर से वहां गई थी. उसके बाद उनका फोन आया की लक्ष्मी की मौत हो गई है. परिजनों के मुताबिक मृतका के शव को देखने पर ऐसा लग रहा था कि उसके साथ हाथापाई हुई है. इसलिए उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: सिरसा के कुम्हारिया गांव में कुएं में मिला महिला का शव
फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.