सोनीपत: गन्नौर की गांधी नगर कॉलोनी में गुरुवार को एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद सिटी चौक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में सिटी चौकी इंचार्ज कुलदीप दहिया ने बताया कि गांधी नगर कॉलोनी के वार्ड नंबर दो निवासी अमन ऑटो चालक था. अमन की शादी हो चुकी थी. उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ मुरथल स्थित अपने मायके गई हुई थी. अमन अपनी पत्नी को लेने मुरथल गया था, लेकिन उसकी ससुराल में समारोह होने के चलते कुछ दिन बाद पत्नी को भेजने की बात कही गई थी. जिसके बाद अमन वापस लौट आया.
बुधवार को अमन अपने घर पर रात का खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया. अमन के परिजन जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि अमन छत के पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाकर उसे पंखे से नीचे उतरा.
परिजनों के मुताबिक अमन ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने पत्नी के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: निजी अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप