जींद: सदर थाना पुलिस ने अशरफगढ़ गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को 80 लीटर लाहन और 3 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
सदर थाना के एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव अशरफगढ़ में एक व्यक्ति कच्ची शराब निकालने का धंधा करता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव अशरफगढ़ में छापेमारी की तो वहां एक व्यक्ति मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. तभी पुलिस ने पीछा कर व्यक्ति को पकड़ लिया और मौके पर से लाहन बरामद कर लिया. पुलिस ने जब व्यक्ति से पता पूछा तो उसने अपना नाम बलजीत बताया.
ये भी पढ़ें:नूंह में अवैध खनन का गोरख धंधा, पुलिस ने जब्त किए कई वाहन
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से 80 लीटर लाहन और 3 लीटर कच्ची शराब को भी अपने काबू में कर दिया. जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में व्यक्ति को नामजद करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.