पलवल: रात के समय 14 साल की एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दरअसल पीड़िता ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 अगस्त की रात को वो अपने घर में सोई थी. उसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति उसे डरा-धमका कर पास में बनी चौपाल में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़िता ने घर आकर परिजनों को अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पलवल महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेप का आरोपी अपने ही क्षेत्र में मौजूद है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश दी और आरोपी को काबू कर लिया. आरोपी को काबू करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें: दादनपुर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड से पहले चोरी की थी 9 बाइक