फरीदाबाद/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की ख्याला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के एसआई महावीर सिंह को टक्कर मारने वाली कार का पता लगा लिया है. साथ ही कार चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमनदीप के रूप में हुई है, जिसने ट्रैफिक पुलिस के एसआई महावीर सिंह को टक्कर मारी थी.
क्यों मारी पुलिस को टक्कर?
अमनदीप ने एसआई को टक्कर क्यों मारी थी, यह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एसआई महावीर सिंह ने इसे गाड़ी रोकने और साइड में लगाने की बात कही थी. इस बात पर अमनदीप को इतना गुस्सा आया कि उसने एक बार नहीं बल्कि दो बार महावीर सिंह को टक्कर मारी और कुचलता हुआ वहां से फरार हो गया. घटना के बाद ख्याला पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को हरियाणा नंबर की एक नई कार का पता चला और उस नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी के पहले मालिक तक पहुंची और उसके बाद जांच आगे बढ़ती रही.
रिश्तेदार के घर से आरोपी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि यह कार 7 बार बिक चुकी थी और आठवें खरीददार के रूप में अमनदीप का नाम पुलिस के सामने आया. पुलिस ने अमनदीप का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, तो पता चला घटना वाले दिन अमनदीप का मोबाइल इसी इलाके का लोकेशन बता रहा था. शक पुख्ता होते ही पुलिस टीम अमनदीप के घर पहुंची, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. बाद में उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में अमनदीप ने जो बताया वह हैरान करने वाली बात थी. उसने बताया कि वह फरीदाबाद से ख्याला अपने एक रिश्तेदार के घर गया था और जब वह वापस आ रहा था तो चेकिंग के दौरान एसआई महावीर सिंह ने उसे कार साइड में लगाने को कहा. उसे इस बात पर इतना गुस्सा आया कि एक बार नहीं बल्कि दो बार उसने एसआई को टक्कर मारी और महावीर सिंह को कुचलता चलता हुआ वह वहां से फरार हो गया. पुलिस ने अमनदीप से वह कार भी बरामद कर ली है और आगे की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: बारिश के बाद सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा