हिसार: आदमपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की ईंट से मारकर हत्या कर दी. उसने चरित्र पर शक के आधार पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की. महिला की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: SC का आदेश, 6 अगस्त से होगी हर दिन सुनवाई
एएसआई मैनपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आदमपुर की दुर्गा कॉलोनी में पति ने महिला पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.