लखनऊ/चंडीगढ़: एटीएम कार्ड बदलकर कैश निकालने के मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चारों ठगों के पास से पुलिस ने कई बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध हथियार, नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है. सभी अभियुक्त हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी, बिहार और दिल्ली में घूम-घूम कर इन वारदातों को अंजाम देते थे.
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
दरअसल शाहजहांपुर पुलिस को हिमाचल प्रदेश पुलिस से इनपुट मिला था कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग की लोकेशन शाहजहांपुर में मिल रही है. उसी क्रम में एटीएम के सामने कई टीम मुस्तैद कर दी गयी. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और गैंग के चार सदस्यों राजेश, मीनू , कृष्ण, बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
![haryana thugs arrested for cash withdrawal by changing ATM card in shahjahanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-04-thaggiraftaar-pkg-up10021_30102020180404_3010f_1604061244_424.jpg)
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्त कार से ही घटना को अंजाम देते थे. कार किसी भी एटीएम के सामने खड़ी कर देते थे. ड्राइवर कार में बैठा रहता था और दो लोग एटीएम के अंदर जाते थे, एक एटीएम के बाहर खड़ा रहता था. जैसे ही कोई भोला भाला इंसान पैसे निकालने आता था. उसका एटीएम पिन देख लेते थे और उसको बातों में गुमराह करके उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. उसके बाद उसी एटीएम से या अन्य किसी एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे.
कई राज्यों की पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बीती रात खुदागंज पुलिस टीम मझला रोड पर मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली नम्बर की एक लग्जरी कार आती दिखाई दी. जिसे रोककर तलाशी ली गई. तो उसमें सवार लोगों के पास असलहा बरामद हुए.
पुलिस टीम उन कार सवार चारों युवकों को थाने ले गई. जहां उनसे पूछताछ की गई. एसपी के मुताबिक पकड़े गए चारों युवक एटीएम कार्ड बदलकर लोगो के एकाउंट से कैश पार कर देते थे. उनके पास से तमाम एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. ये लोग हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड व दिल्ली तक में जाकर लोगों को अपना निशाना बनाते थे. उनके द्वारा हर बार किसी न किसी व्यक्ति के साथ ठगी की जा रही थी. एसपी ने बताया कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: झज्जर: बैंक डकैती का नाबालिग आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार