सोनीपत: हसनगढ़ गांव की युवती की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. जिस पानीपत के इसराना के युवक पर अपहरण और हत्या का केस दर्ज था. उसने अपने गांव में ही फांसी लगाकर जान दे दी. उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
दरअसल 30 अक्टूबर को गोहाना के हसनगढ़ गांव की रहने वाली युवती 20 साल की संतोष लापता हो गई थी. जिसके बाद युवती के भाई ने पानीपत के इसराना निवासी श्याम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने युवती के भाई के बयान पर मामला दर्ज क जांच शुरू कर दी. 31 अक्टूबर को पुलिस ने हसनगढ़ के साथ लगते गांव खानपुर खुर्द के खेतों से युवती संतोष का शव बरामद किया.
शव मिलने पर मृतका के परिजनों ने हंगामा कर दिया और शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड से कराने की मांग की. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में युवती का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में युवती की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई. ये भी जानकारी आई कि युवती की हत्या उसके अपहरण के कुछ ही घंटों बाद कर दी गई थी.
इस संबंध में इसराना थाना के एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि गोहाना के वजीरपुरा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय श्याम पर हसनगढ़ की रहने वाली 20 साल की युवती संतोष का अपहरण करने का आरोप था. संतोष 29 अक्टूबर को लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर गोहाना पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच की. अब रविवार को श्याम का शव इसराना के खेतों में पेड़ से लटका मिला. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार