भिवानी: जिले के खरकड़ी सोहान गांव में चांदवीर नाम के एक व्यक्ति की हत्या मामले में तोशाम पुलिस ने दिल्ली निवासी मोहम्मद जहांगीर को पीरागढ़ी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल 8 अक्टूबर की रात को मछली पालन के लिए ठेके पर लिए गए जोहड़ की रखवाली करने वाले चांदवीर को मछली चोरों ने मारकर जोहड़ में फेंक दिया था, और जोहड़ से मछलियां निकाल कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद गांव की पंचायत ने थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहताश पूनिया ने बताया कि चांदवीर हत्याकांड मामले में एक और आरोपी मोहम्मद जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया. जहां से माननीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: अपराध पर रेवाड़ी पुलिस सख्त, पिछले एक साल में करीब 300 अपराधियों को किया गिरफ्तार