सोनीपत:गोहाना में तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके ट्रकों में से पाइप के जरीए तेल निकाल लेते थे.
मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी श्री भगवान ने कहा कि तेल चोरी की शिकायत थाना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की. जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो ट्रक भी बरामद हुए हैं.
थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि चारों ट्रकों को किराए पर लेकर तेल चोरी करने का काम करते थे. आरोपी ज्यादातर ढाबों पर जाकर ट्रकों को खड़ा कर देते थे. उसके बाद वहां पर खड़े बड़े ट्रकों में से पाइप के जरिए तेल निकाल लेते थे. उन्होंने बताया कि इनमें और भी आरोपी शामिल हैं. जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर की HVPN ने डूबते यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये जमा करवाए -सुरजेवाला