ETV Bharat / jagte-raho

जींद में पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

जींद में पिस्तौल की नोक पर कार लूटने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. ताकि इनसे अन्य मामलों की जानकारी हासिल किया जा सके.

four accused arrested for robbing car in jind
जींद में पिस्तौल की नोंक कार लूटने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 11:02 PM IST

जींद: महिला थाना के पास 9 जुलाई को पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने वाले 4 आरोपियों को सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई कार, पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक खिलौना गन बरामद किया है.

इस संबंध में सीआईए इंचार्ज बीरेन्द्र सिंह खर्ब ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी दीपक उर्फ मच्छी वार्ड एक सफीदों निवासी, अंकित वार्ड 17 सफीदों निवासी, गुरविंद्र उर्फ गिंद्र वार्ड 17 सफीदों निवासी, शिव उर्फ मंगल वार्ड 17 सफीदों निवासी हैं. सभी को गुप्त सूचना पर कंडेला गांव से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार, जिस पिस्तौल की नोंक पर लूट की गई वो पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस और एक खिलौना गन भी बरामद किया गया है. आरोपी लूटी गई कार को पंजाब में बेचने के लिए जा रहे थे. उससे पहले ही आरोपियों को कंडेला के पास काबू कर लिया गया. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि मामले की पूरी तह तक जाकर आरोपियों से पूछताछ की जा सके.

ये भी पढ़ें: गोहाना में एक युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

जींद: महिला थाना के पास 9 जुलाई को पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने वाले 4 आरोपियों को सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई कार, पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक खिलौना गन बरामद किया है.

इस संबंध में सीआईए इंचार्ज बीरेन्द्र सिंह खर्ब ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी दीपक उर्फ मच्छी वार्ड एक सफीदों निवासी, अंकित वार्ड 17 सफीदों निवासी, गुरविंद्र उर्फ गिंद्र वार्ड 17 सफीदों निवासी, शिव उर्फ मंगल वार्ड 17 सफीदों निवासी हैं. सभी को गुप्त सूचना पर कंडेला गांव से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार, जिस पिस्तौल की नोंक पर लूट की गई वो पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस और एक खिलौना गन भी बरामद किया गया है. आरोपी लूटी गई कार को पंजाब में बेचने के लिए जा रहे थे. उससे पहले ही आरोपियों को कंडेला के पास काबू कर लिया गया. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि मामले की पूरी तह तक जाकर आरोपियों से पूछताछ की जा सके.

ये भी पढ़ें: गोहाना में एक युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.