कुरुक्षेत्र: पिहोवा कस्बे के पुलिस थाने में महिला और उसके ससुराल पक्ष के बीच चल रहा विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जब मीडियाकर्मी थाने में हो रही मारपीट का कवरेज करने लगे, तो पुलिस बीच-बचाव करने के लिए आई. पुलिस की इस हरकत का चारों तरफ विरोध हो रहा है.
जानकारी के अनुसार चुनिया फार्म की रहने वाली एक महिला का दो साल पहले पंचकूला के एक व्यक्ति से हुआ है. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच तनाव रहने लगा. इसी मसले को लेकर मंगलवार को पंचायती फैसले के लिे दोनों पक्ष थाने में पहुंचे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते महिला अपने ननद पर टूट पड़ी और लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी.
महिला के पति ने बताया कि ससुराल पक्ष से अनबन के चलते महिला अपने मायके चुनिया फार्म में आ गई और उसने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज करवा दिया. पति का कहना है कि महिला का व्यवहार शुरू से उसके परिवार के प्रति ठीक नहीं रहा. पहले महिला अक्सर अपनी सास के साथ झगड़ा करती रहती थी. बाद में यहीं बर्ताव उसने अपनी ननदों के साथ शुरू कर दिया. पति का आरोप है कि उसे दहेज के मामले में फंसाने की धमकियां देकर उससे डेढ़ लाख से अधिक रुपये की वसूली भी महिला पक्ष द्वारा की गई.
उधर, महिला पक्ष का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से ही उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा है. पंचायती तौर पर उसे ससुराल ले जाने का फैसला भी हुआ था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने उस फैसले को परवान नहीं चढ़ाया. अब बेटी उन्हीं के पास रह रही है और उसके बच्चे को पति ने अपने पास रख रखा है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: 14 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार
मामले को लेकर एसएचओ विक्रांत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पंचायती फैसला हुआ था. जिसके बाद उसकी कॉपी देने के लिए दोनों पक्ष थाने में आए थे, लेकिन बाहर बैठे हुए दोनों में कोई बात हो गई. जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए. पुलिस मुलाजिमों ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों को छुड़वाया और थाने में झगड़ा करने के आरोप में दोनों पक्षों के चालान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार जो भी कार्रवाई बनती है वो अमल में लाई जाएगी.