ETV Bharat / jagte-raho

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, पीड़ित किसान ने सीएम विंडो पर दी शिकायत - सोनीपत न्यूज

सोनीपत के सैयाखेड़ा गांव में बिजली का पोल तोड़ने के आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही. जिसको लेकर पीड़ित किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई है.

victim complained to the cm window for not registering case in sonipat
बार-बार रिमाईंडर भेजने के बावजूद पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, पीड़ित ने सीएम विंडो पर लगाई शिकायत
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:31 PM IST

सोनीपत: जिले के सैयाखेड़ा गांव में एक किसान के खेत में लगाए गए बिजली का पोल तोड़ने पर विद्युत निगम के ग्रामीण एसडीओ ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाना गन्नौर में 21 जुलाई को शिकायत दी थी, लेकिन बार-बार रिमाईंडर भेजने के बावजूद पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा रहा. जिसके बाद पीड़ित किसान ने आरोपी के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत दी है.

पोल टूटने के कारण किसान के खेत में बिजली सप्लाई बाधित है और उसकी फसल को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में पीड़ित किसान के बेटे बिजेंद्र ने सीएम विंडो पर शिकायत पर दी है. गांव सैयाखेड़ा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा उनके खेत में बिजली का कनेक्शन करने के लिए पोल खड़े किए गए थे. पोल को गांव के ही राममेहर ने अपने ट्रैक्टर की मदद से तोड़ दिया था.

जिस पर विद्युत निगम अर्बन सब डिवीजन के एसडीओ प्रवीन कुमार ने राममेहर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने के लिए थाना गन्नौर में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत लगाते हुए आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज करवाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: कैथल: हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

सोनीपत: जिले के सैयाखेड़ा गांव में एक किसान के खेत में लगाए गए बिजली का पोल तोड़ने पर विद्युत निगम के ग्रामीण एसडीओ ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाना गन्नौर में 21 जुलाई को शिकायत दी थी, लेकिन बार-बार रिमाईंडर भेजने के बावजूद पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा रहा. जिसके बाद पीड़ित किसान ने आरोपी के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत दी है.

पोल टूटने के कारण किसान के खेत में बिजली सप्लाई बाधित है और उसकी फसल को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में पीड़ित किसान के बेटे बिजेंद्र ने सीएम विंडो पर शिकायत पर दी है. गांव सैयाखेड़ा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा उनके खेत में बिजली का कनेक्शन करने के लिए पोल खड़े किए गए थे. पोल को गांव के ही राममेहर ने अपने ट्रैक्टर की मदद से तोड़ दिया था.

जिस पर विद्युत निगम अर्बन सब डिवीजन के एसडीओ प्रवीन कुमार ने राममेहर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने के लिए थाना गन्नौर में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत लगाते हुए आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज करवाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: कैथल: हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.