सिरसा: गुरुवार को सीआईए पुलिस ने जिले के चोपटा क्षेत्र के गांव फेफाना के पास एक व्यक्ति को 11 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी व्यक्ति अफीम सिरसा के दड़बा कलां गांव के जयवीर नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है. जो की मध्य प्रदेश का रहने वाला है. यह व्यक्ति मध्य प्रदेश के मंदसौर से किसी समर्थ नाम के एक व्यक्ति से अफीम लेकर हरियाणा सप्लाई करने आया था. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अफीम की बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में 5 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास
सिरसा डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए पुलिस ने गुरुवार को सिरसा के चोपटा क्षेत्र के गांव फेफाना से एक दिनेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कार से 11 किलो अफीम बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति को यह अफीम सप्लाई की जानी थी. उसका नाम जयवीर है और उसपर पहले से ही एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीमें बनाकर आरोपी जयवीर की तलाश की जा रही है.