जींद: रानी तालाब में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव तैरता हुआ मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बुजुर्ग के शव को निकाला. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी कृष्ण सैनी (60 साल) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक कृष्ण सैनी पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था.
दरअसल शुक्रवार सुबह सैर कर रहे लोगों ने दिवानखाना मार्केट की तरफ तालाब में शव को देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने लगी. वहीं रानी तालाब में शव मिलने की खबर सुनकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक के पुत्र विनोद ने शव की शिनाख्त की.
ये भी पढ़ें:झज्जर: कुख्यात बदमाश नरेश सेठी ने कराई थी आढ़ती के घर फायरिंग
विनोद ने बताया कि उसके पिता काफी दिनों से मानसिक तौर से परेशान चल रहे थे. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे रोजाना की तरह वो घर से सैर के लिए निकले थे लेकिन नहीं पहुंचे थे. परिजन गुरुवार से ही उन्हें ढूंढ रहे थे मगर कोई पता नहीं चल पाया. लापता होने की सूचना के साथ शाम को परिजन शहर थाना भी पहुंचे थे.
बता दें कि, पिछले दो महीने में रानी तालाब में शव मिलने की ये चौथी घटना है. जबकि पांचवी घटना में एक 60 साल की महिला को डूबने से पहले ही राहगीरों ने बचा लिया था. 11 जून को भी एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली थी.