करनाल: बच्चों का झगड़ा कब किसी की हत्या का कारण बन जाए. ये बात करनाल के गांव टपराना में देखने को मिली. जहां कुछ दिन पहले गांव में खेलते वक्त बच्चों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद बच्चों ने ये बात घर जाकर बताई.
बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर लाठी-डंडों से जमकर वार किया. जिसमें एक युवक गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिन्होंने हमला किया था, वो मृतक के चचेरे भाई लगते है.
मृतक का भाई नरेश ने बताया कि उसका भाई गुलाब सिंह और उसके चचेरे भाई आपस में खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसपर उसके चचेरे भाई ने ये बात जाकर अपने घर बता दी. बच्चे की बात सुनकर दूसरे पक्ष के करीब आठ से दस लोग लाठी-डंडा लेकर उसके घर में घुस आए. जहां पर उसका भाई और परिवार के दो अन्य सदस्य थे. दूसरे पक्ष के लोग घर में घुसकर तीनों पर जमकर लाठी-डंडों से वार किया. जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुलाब सिंह की मौत हो गई. नरेश ने कहा कि जो आरोपी हैं. पुलिस उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
वहीं सदर थाना के एसएचओ बलजीत ने बताया कि 6 अगस्त को उन्हें जब सूचना मिली कि टपराना गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. तो वो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर देखा तो तीन लोग बुरी तरह से घायल थे. जिन्हें लोग अस्पताल में भर्ती कराने ले गए. अस्पताल में इलाज के दौरान ही गुलाब सिंह की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अनुज हत्याकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, करते थे रेकी