ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत: देहरा गांव में युवक की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज - कोर्ट आदेश केस दर्ज देहरा गांव युवक हत्या

देहरा गांव के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

case registered  against three accused for young man murder in Dehra village sonipat
सोनीपत के देहरा गांव में युवक की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 4:02 PM IST

सोनीपत: शादी समारोह से घर लौट रहे गांव देहरा के एक युवक का शव 26 नवंबर 2019 में गढ़ी झंझारा-खेड़ी गुज्जर रोड पर बने नाले में मिला था. अब थाना गन्नौर पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

दरअसल इस मामले में परिजनों ने घटना के बाद तीन लोगों के खिलाफ हत्या में शामिल होने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद मृतक के परिजनों ने अदालत की शरण ली. अदालत के आदेश के बाद थाना गन्नौर पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि, समालखा के गांव देहरा निवासी अजय 26 नवंबर 2019 को खेड़ी गुज्जर गांव में आयोजित शादी समारोह में डीजे की गाड़ी के साथ आया हुआ था. मृतक अजय के पिता भुपेंद्र के अनुसार उनका बेटा अजय गांव देहरा निवासी मोहित, विजय व मोहित के मामा गांव समालखा के खोजकीपुर निवासी राजेंद्र के साथ खेड़ी गुज्जर में शादी समारोह में आया था.

ये भी पढ़ें: रोहतक: पति के सुसाइड के बाद पत्नी दो बच्चियों के साथ वॉटर टैंक में कूदी

26 नवंबर की रात उनके बेटे का शव गढ़ी झंझारा-खेड़ी गुज्जर रोड पर बने नाले में मिला था. हादसे के बाद मोहित, विजय व राजेंद्र तीनों ही फरार हो गए थे. मृतक के पिता ने इसके पीछे मोहित, विजय व मोहित के मामा राजेंद्र का हाथ होने की आशंका जताई थी पर उस समय पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद अब अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

सोनीपत: शादी समारोह से घर लौट रहे गांव देहरा के एक युवक का शव 26 नवंबर 2019 में गढ़ी झंझारा-खेड़ी गुज्जर रोड पर बने नाले में मिला था. अब थाना गन्नौर पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

दरअसल इस मामले में परिजनों ने घटना के बाद तीन लोगों के खिलाफ हत्या में शामिल होने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद मृतक के परिजनों ने अदालत की शरण ली. अदालत के आदेश के बाद थाना गन्नौर पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि, समालखा के गांव देहरा निवासी अजय 26 नवंबर 2019 को खेड़ी गुज्जर गांव में आयोजित शादी समारोह में डीजे की गाड़ी के साथ आया हुआ था. मृतक अजय के पिता भुपेंद्र के अनुसार उनका बेटा अजय गांव देहरा निवासी मोहित, विजय व मोहित के मामा गांव समालखा के खोजकीपुर निवासी राजेंद्र के साथ खेड़ी गुज्जर में शादी समारोह में आया था.

ये भी पढ़ें: रोहतक: पति के सुसाइड के बाद पत्नी दो बच्चियों के साथ वॉटर टैंक में कूदी

26 नवंबर की रात उनके बेटे का शव गढ़ी झंझारा-खेड़ी गुज्जर रोड पर बने नाले में मिला था. हादसे के बाद मोहित, विजय व राजेंद्र तीनों ही फरार हो गए थे. मृतक के पिता ने इसके पीछे मोहित, विजय व मोहित के मामा राजेंद्र का हाथ होने की आशंका जताई थी पर उस समय पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद अब अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.