रेवाड़ी: एक इनोवा गाड़ी में तस्करी कर ले जा रहे चार गोवंशों को रेवाड़ी के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आजाद कराया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता गौरव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बीती रात को एक इनोवा गाड़ी में वध के लिए पशुओं की तस्करी की जा रही थी. जब वे रात 11.30 बजे अपने साथियों के साथ निखरी गांव के पास पहुंचे. तो एक इनोवा गाड़ी आते हुए दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया गया तो पकड़े जाने के भय से चालक ने एकदम से ब्रेक लगाकर गाड़ी को घुमाने लगा. इसी प्रयास में गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में गौरक्षकों ने ट्रक का पीछा कर गोवंश छुड़ाए, एक आरोपी को पीटा
गाड़ी कि डिक्की में रखे थे चार गोवंश
जिसके बाद इसमें सवार दो पशु तस्कर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर सरसों के खेतों का सहारा लेकर फरार हो गए. जब उन्होंने गाड़ी की डिक्की को खोला. तो उसमें चार गोवंश को रस्सियों से बांधकर रखा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर इनोवा को कब्जे में ले लिया और गोवंशों को आजाद कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.