पंचकूला: एमसीडी थाने में एक युवती ने अपने पड़ोसी पर रेप करने की कोशिश मामले में रिपोर्ट लिखवाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां पुलिस ने आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
क्या है मामला?
जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को लिखाई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक जसविंदर उर्फ जस्सी रात को शराब के नशे में उसके घर में दाखिल हुआ था. जिसके बाद उसने उसके साथ छेड़छाड़ और रेप करने की कोशिश की.
जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 376, 511, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान कैथल पुलिस ने फिर पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप