ETV Bharat / jagte-raho

यूपी के फॉर्म हाउसों को की थी बिजली सप्लाई, आरोपी पर लगा एक करोड़ चार लाख का जुर्माना - चंडीगढ़ न्यूज

फरीदाबाद में यूपी के फॉर्म हाउसों को बिजली सप्लाई करने के मामले में एक व्यक्ति पर एक करोड़ चार लाख का जुर्माना लगाया गया है. ये जानकारी बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी.

electricity theft case faridabad
बिजली चोरी मामला हरियाणा
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:25 PM IST

चंडीगढ़: फरीदाबाद जिले में जो व्यक्ति बिजली चोरी करके अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के 45 फार्म हाउसों को बिजली सप्लाई कर रहा था. उसके खिलाफ केस दर्ज कर एक करोड़ 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

छापा मारकर पकड़ी थी चोरी

शुक्रवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि जब निगम अधिकारियों को सूचना मिली कि हरियाणा के साथ लगते उत्तर प्रदेश की सीमा में कुछ फार्म हाउस बिजली चोरी कर रहे हैं तो निगम के एक्सईएन शमशेर सिंह के नेतृत्व में तुरंत एक टीम बनाकर 16 जुलाई 2020 को यमुना नदी क्षेत्र के खेड़ा कला सब डिवीजन में रेड की गई. जहां टीम ने जांच में पाया कि फरीदाबाद जिले के प्रदीप त्यागी नाम के व्यक्ति ने बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है. जो साथ लगते उत्तर प्रदेश के 45 फार्म हाउस को अवैध रूप से बिजली सप्लाई कर रहा था. इस मामले में प्रदीप त्यागी पर एक करोड़ 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

निगम के लोगों की मिलीभगत भी रही

उन्होंने बताया कि विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि ये गैरकानूनी काम निगम के ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से चल रहा था. इसलिए फरीदाबाद जिले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनमें पूर्व में उस क्षेत्र में कार्यरत रहे एसडीओ संदीप कुंडू व जेई निशांत रोहिल्ला, वर्तमान में जेई जितेंद्र सिंह, आउट सोर्स पॉलिसी के तहत निगम में कार्यरत एएलएस देवी राम और कन्हैया लाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिसार एसटीएफ ने 1 किलो अफीम के साथ महिला और पुरुष को किया काबू

वहीं गुरुग्राम जेल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट द्वारा नशीला पदार्थ पहुंचाने के मामले में जेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में गुरुग्राम जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर सिंह व एक अन्य व्यक्ति रवि उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है. उनके पास 225 ग्राम नशीला पदार्थ व 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर सिंह इन चीजों की जेल में सप्लाई करता था.

चंडीगढ़: फरीदाबाद जिले में जो व्यक्ति बिजली चोरी करके अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के 45 फार्म हाउसों को बिजली सप्लाई कर रहा था. उसके खिलाफ केस दर्ज कर एक करोड़ 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

छापा मारकर पकड़ी थी चोरी

शुक्रवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि जब निगम अधिकारियों को सूचना मिली कि हरियाणा के साथ लगते उत्तर प्रदेश की सीमा में कुछ फार्म हाउस बिजली चोरी कर रहे हैं तो निगम के एक्सईएन शमशेर सिंह के नेतृत्व में तुरंत एक टीम बनाकर 16 जुलाई 2020 को यमुना नदी क्षेत्र के खेड़ा कला सब डिवीजन में रेड की गई. जहां टीम ने जांच में पाया कि फरीदाबाद जिले के प्रदीप त्यागी नाम के व्यक्ति ने बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है. जो साथ लगते उत्तर प्रदेश के 45 फार्म हाउस को अवैध रूप से बिजली सप्लाई कर रहा था. इस मामले में प्रदीप त्यागी पर एक करोड़ 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

निगम के लोगों की मिलीभगत भी रही

उन्होंने बताया कि विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि ये गैरकानूनी काम निगम के ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से चल रहा था. इसलिए फरीदाबाद जिले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनमें पूर्व में उस क्षेत्र में कार्यरत रहे एसडीओ संदीप कुंडू व जेई निशांत रोहिल्ला, वर्तमान में जेई जितेंद्र सिंह, आउट सोर्स पॉलिसी के तहत निगम में कार्यरत एएलएस देवी राम और कन्हैया लाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिसार एसटीएफ ने 1 किलो अफीम के साथ महिला और पुरुष को किया काबू

वहीं गुरुग्राम जेल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट द्वारा नशीला पदार्थ पहुंचाने के मामले में जेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में गुरुग्राम जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर सिंह व एक अन्य व्यक्ति रवि उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है. उनके पास 225 ग्राम नशीला पदार्थ व 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर सिंह इन चीजों की जेल में सप्लाई करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.