फरीदाबाद: फरीदाबाद के आंगन रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवकों की डीजे बजवाने को लेकर रेस्तरां मालिक और वहां के कर्मियों के साथ हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में पार्टी करने गए युवकों में से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर रेस्तरां संचालकों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
क्या था मामला
मृतक हितेश भाटिया अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए फरीदाबाद स्थित आंगन रेस्तरां में गया था. पार्टी के दौरान बीच में ही रेस्तरां मालिक ने समय ज्यादा होते देख डीजे बन्द करवा दिया.
इसके बाद हितेश और उसके दोस्तों ने डीजे दोबारा चालू कराने के लिए रेस्तरां मालिक से कहा. लेकिन रेस्तरां मालिक ने डीजे चलाने के लिए मना कर दिया. जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. इस झगड़े में हितेश बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: गांव डांगरा में अनोखा स्वतंत्रता दिवस, सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी ने किया ध्वजारोहण
पुलिस ने मामला दर्ज किया
हितेश के परिजनों का कहना है कि मृतक को रेस्तरां संचालकों ने ही बुरी तरह से लाठी-डंडे और चाकू से मारा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज करके रेस्तरां संचालकों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.