बहादुरगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध सिख व्यक्ति का शव प्राइवेट बस पर लटका हुआ मिला. शव को बस से लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई. सिख का शव उसकी पगड़ी से बनाए फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला.
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि मृतक ने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
जांच अधिकारी सुरेंदर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली रोहतक मार्ग पर ताऊ देवीलाल पार्क के पास खड़ी एक प्राइवेट बस पर वृद्ध सिख का शव लटका हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि अभीतक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: प्लाज्मा थेरेपी से जागी उम्मीद की किरण, रोहतक पीजीआई में हो सकता है इस्तेमाल