सोनीपत: शहर के नेशनल हाईवे पर पारकर मॉल में तीसरी मंजिल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी दल-बल के साथ वहां मौके पर पहुंचे और पांच स्पा पर छापेमारी करते हुए 27 युवतियों और 17 युवकों को हिरासत में लिया गया.
दरअसल सोनीपत के उच्च अधिकारियों को काफी लंबे समय से सोनीपत के पारकर मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों की शिकायतें मिल रही थी कि यहां पर देह व्यापार किया जा रहा है. जिस पर गुरुवार को सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने एएसपी नीतिका खट्टर और डीएसपी राव वीरेंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की और वहां पर छापेमारी की.
सोनीपत पुलिस ने इन स्पा सेंटर से उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली 27 युवतियों और 17 युवकों को गिरफ्तार किया है और सभी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. जहां पर सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्पा सेंटर चलाने वाले तीन युवकों को भी सोनीपत पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. जबकि दो युवक अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनको सोनीपत पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि हमें काफी लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थी कि पारकर मॉल की तीसरी मंजिल पर बने पास स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य हो रहा है. जिस पर आज हमने कार्रवाई करते हुए वहां से 27 युवती और 17 युवकों को हिरासत में लिया है और सभी के खिलाफ मोरल ट्रैफिकिंग ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर तक कर्ज भरने वाले किसानों के 50 फीसदी ब्याज माफ करेगी हरियाणा सरकार