ETV Bharat / jagte-raho

जींद में चोरों के हौसले बुलंद, मकान को ऊपर उठाने वाले 40 जैक चोरी

जींद के पटेल नगर में चोरों ने 170 जैकों पर उठाए गए मकान के 40 जैकों को चोरी कर लिया. पुलिस ने ठेकेदार के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

40 jacks stolen from house in jind
जींद में मकान को उपर उठाने के लिए लगाए गए थे जैक, 40 जैक ले उड़े चोर
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:04 PM IST

जींद: जिले में अपराधिक तत्वों और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वो खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहे. ऐसा ही एक मामला नरवाना रोड पर स्थित पटेल नगर में सामने आया है. जहां चोरों ने मकान को ऊपर उठाने वाले 40 जैक पर हाथ साफ कर लिया.

गनीमत ये रही कि जैक निकालने के बाद मकान गिरा नहीं और आसपास के मकान भी सुरक्षित बच गए. रिहायशी क्षेत्र के बीच चोरी हुए जैक चोरी होने की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. मकान को ऊंचा उठाने वाले ठेकेदार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

जींद में चोरों के हौसले बुलंद, मकान को ऊपर उठाने वाले 40 जैक चोरी

दरअसल गांव जुलानी निवासी दिलबाग ने पटेल नगर में दो हजार स्क्वायर फीट में दो मंजिला मकान बनाया हुआ है. मकान का लेवल गली से नीचा होने के चलते उन्होंने गांव पेटवाड़ निवासी कुलबीर को मकान ऊंचा उठाने का ठेका दिया है. पिछले एक पखवाड़े से कुलबीर मजदूरों के साथ जैक की सहायता से मकान को ऊंचा उठा रहे हैं और लगभग ढाई फीट तक सुरक्षित रूप से मकान को उठाया जा चुका है. मकान को उठाने में 170 जैक का प्रयोग किया गया है, लेकिन रात को चोर मकान को ऊंचा उठाने के लिए लगाए गए जैकों में से 40 जैक को चोरी कर ले गए.

चोरों के इस कारनामे का उस समय पता चला जब मजदूरों और मिस्त्रियों का ध्यान जैकों की तरफ गया. जब उन्होंने जैकों की गिनती की तो उनकी संख्या कम मिली और साथ ही जैकों के बीच की दूरी भी ज्यादा मिली.

गनीमत ये रही कि 40 जैक चोरों द्वारा चोरी किए जाने के बाद भी दो मंजिला इमारत सुरक्षित खड़ी रही और हादसा होने से बच गया. ठेकेदार दलबीर की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कैथल में अपहरण के बाद युवक की हत्या

जींद: जिले में अपराधिक तत्वों और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वो खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहे. ऐसा ही एक मामला नरवाना रोड पर स्थित पटेल नगर में सामने आया है. जहां चोरों ने मकान को ऊपर उठाने वाले 40 जैक पर हाथ साफ कर लिया.

गनीमत ये रही कि जैक निकालने के बाद मकान गिरा नहीं और आसपास के मकान भी सुरक्षित बच गए. रिहायशी क्षेत्र के बीच चोरी हुए जैक चोरी होने की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. मकान को ऊंचा उठाने वाले ठेकेदार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

जींद में चोरों के हौसले बुलंद, मकान को ऊपर उठाने वाले 40 जैक चोरी

दरअसल गांव जुलानी निवासी दिलबाग ने पटेल नगर में दो हजार स्क्वायर फीट में दो मंजिला मकान बनाया हुआ है. मकान का लेवल गली से नीचा होने के चलते उन्होंने गांव पेटवाड़ निवासी कुलबीर को मकान ऊंचा उठाने का ठेका दिया है. पिछले एक पखवाड़े से कुलबीर मजदूरों के साथ जैक की सहायता से मकान को ऊंचा उठा रहे हैं और लगभग ढाई फीट तक सुरक्षित रूप से मकान को उठाया जा चुका है. मकान को उठाने में 170 जैक का प्रयोग किया गया है, लेकिन रात को चोर मकान को ऊंचा उठाने के लिए लगाए गए जैकों में से 40 जैक को चोरी कर ले गए.

चोरों के इस कारनामे का उस समय पता चला जब मजदूरों और मिस्त्रियों का ध्यान जैकों की तरफ गया. जब उन्होंने जैकों की गिनती की तो उनकी संख्या कम मिली और साथ ही जैकों के बीच की दूरी भी ज्यादा मिली.

गनीमत ये रही कि 40 जैक चोरों द्वारा चोरी किए जाने के बाद भी दो मंजिला इमारत सुरक्षित खड़ी रही और हादसा होने से बच गया. ठेकेदार दलबीर की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कैथल में अपहरण के बाद युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.