कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन में सड़कों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला लाडवा का है, जहां एक दर्जन लुटेरों ने कार का शीशा तोड़कर तीन लाख बीस हजार रुपये लूट लिए. मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला?
दरअसल कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे में स्थित एक शराब ठेके पर करीब एक दर्जन बदमाश आए और शराब ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर उसमें से 3 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए. शोर सुनकर जब शराब के ठेके पर काम कर रहा कर्मचारी बाहर आया तो बदमाशों ने उसे बंदूक दिखाते हुए दुकान के अंदर जाने को कहा.
जिसके बाद कर्मचारी ने शराब ठेके के अंदर जाकर ठेके के मालिक को फोन किया. सूचना मिलने के बाद ठेके के मालिक मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बदमाश पैसे लेकर फरार हो चुके थे. जिसके बाद ठेकेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
इस संबंध में शराब ठेकेदार रमेश ने बताया कि उन्होंने गाड़ी में 3 लाख 70 हजार और 3 लाख 20 हजार की दो पैकेट रखे थे. उन्होंने बताया कि 10 से 12 लड़के स्विफ्ट कार और दो बाइक से मौके पर पहुंचे और गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से 3 लाख 20 हजार का पैकेट लेकर भाग गए. उन्होंने बताया कि उसमें से कुछ लड़कों के पास पिस्तौल थी तो वहीं कुछ लड़के लोहे की रॉड लिए हुए थे. पुलिस शराब ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लॉकडाउन 4 में ढील के बाद जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन बदमाश कोई ना कोई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को भी लुटेरों ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया था.
इसे भी पढ़ें: सोनीपत जेल में भिड़े कुख्यात राजू बसोदी और मोनू ललहेड़ी गैंग के सदस्य