सिरसा: अलीका गांव में हुई 9 लाख रुपये की लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस ने तीन लाख रुपये भी बरामद की है. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. ताकि इनसे रिकवरी की जा सके.
क्या है मामला?
मानसा की रहने वाली मनजीत कौर ने 9 लाख रुपये में अपने भाइयों से जमीन खरीदी थी. बाद में उसने भाइयों को 9 लाख रुपये देकर जमीन वापस कर दी. गुरुवार को मनजीत कौर अपने पति जगतार सिंह, ससुर बलदेव सिंह के साथ सिरसा आई और जमीन भाइयों के नाम रजिस्ट्री कर 9 लाख रुपये लेकर वापस लौट रही थी. तभी रंगा गांव के पास बोलेरो में आए पांच युवकों ने कार रूकवा ली और हथियार के बल पर 9 लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि पुलिस ने रोड़ी थाना और सीआईए सिरसा थाना की संयुक्त टीम का गठन कर मामले को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 12 घंटों में ही लूट की वारदात को सुलझा लिया है.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल गांव नागोकी के तीन लोगों को 3 लाख रुपये की नकदी और बोलेरो गाड़ी के साथ काबू किया गया है. आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गिटा सिंह पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरू पुत्र नक्षत्र सिंह और सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासी नागोकी गांव के रूप में हुई है.
बुआ से ही लूट
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत सिंह हत्या के मामले में जिला जेल में सजा काट रहा था. हाल-फिलहाल में वह पैरोल पर बाहर आया था. उन्होंने बताया कि बसंत सिंह उर्फ वीरू लूट की शिकार हुई महिला मनजीत कौर का भतीजा है. इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि बसंत को मालूम था कि उसकी बुआ नकदी लेकर मानसा जा रही है. इसके बाद उसने प्लान के तहत वारदात को अंजाम दिया.
डीएसपी ने बताया कि तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ करके लूट की गई शेष राशि भी बरामद की जाएगी. वहीं इनके फरार दो साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: पलवल: करीमपुर गांव महिला पर जानलेवा हमला, 5 गोलियां लगी