सोनीपत: खरखौदा के जटोला गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से रात के समय तिरपाल की रस्सी काटकर चोरों ने उसमें रखी डाबर कंपनी की 265 पेटी चोरी कर ली. सुबह जब चालक उठा तो उसे चोरी का पता चला. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने सैदपुर चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है.
उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित रघुबीर सिंह का कहना है कि वो दीप गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक है. उसने मंगलवार को अपने एक ट्रक में अंबाला से डाबर कंपनी का सामान भरवाकर जटोला गांव स्थित गोदाम में भिजवाया था. जिसे उसका चालक रोहित शर्मा लेकर पहुंचा था.
रात होने के कारण चालक रोहित को गोदाम में ट्रक ले जाने की अनुमति नहीं मिल पाई. जिस पर चालक ने ट्रक को पास के ही एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया और सो गया. जब चालक रोहित सुबह उठा तो पाया कि ट्रक के पिछले हिस्से पर बांधे गए तिरपाल की रस्सी कटी हुई है. अंदर जांच करने पर उसने पाया कि ट्रक में लोड डाबर कंपनी के उत्पादों की 265 पेटी चोरी हैं.
ये भी पढ़ें: पानीपत: मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने वेटर पर किया तेजधार हथियार से हमला
जिसके बारे में चालक ने उन्हें फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंचकर ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक ने स्थिति का जायजा लेकर सैदपुर चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है.