ETV Bharat / international

अमेरिका के सभी राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले - अमेरिका में कोरोना का संक्रमण

अमेरिका में कोरोना का संक्रमण फिर एक बार तेजी से फैल रहा है. दरअसल यहां पर छुट्टियों का दौर जारी है, ऐसे में मिलने-जुलने से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. थैंक्सगिविंग भाषण के दौरान कोरोना मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी हुई.

अमेरिका के सभी राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
अमेरिका के सभी राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:05 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में छुट्टियों का दौर जारी रहने के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दरअसल इन छुट्टियों में परिजन तथा मित्र मिलते-जुलते हैं और ऐसे में संक्रमण के मामलों में और वृद्धि होने की आशंका है.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देशभर से संक्रमण के 2,28,000 मामले सामने आए, जो एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. इससे एक दिन पहले 2,17,000 मामले सामने आए थे.

शुक्रवार को अमेरिका में कोविड-19 के कारण 2,607 लोगों की मौत हुई.

थैंक्सगिविंग के दौरान लोगों ने घर पर रहने और पर्व को केवल परिजनों के साथ ही मनाने की हिदायतों को नजरंदाज किया और कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए.

महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से यह दूसरी बार है जब एरिजोना में शनिवार को संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए. यहां के अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं.

पढ़ें : ब्रिटेन ने हासिल किया रोजाना एक लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य

शनिवार को यहां संक्रमण के 6,799 नए मामले सामने आए.

नॉर्थ कैरोलाइना में शनिवार को संक्रमण के 6,018 नए मामले सामने आए.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. मेन्डी कोहेन ने कहा, 'यहां प्रतिदिन पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे और एक हफ्ते से भी कम वक्त में अब छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.'

इंडियाना में संक्रमण के 7,793 मामले सामने आए. वहां के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, 'यह चिंताजनक है.'

ओक्लाहोमा में शनिवार को कोविड-19 के 4,370 मामले और मिशिगन में 9,854 नए मामले सामने आए.

वॉशिंगटन : अमेरिका में छुट्टियों का दौर जारी रहने के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दरअसल इन छुट्टियों में परिजन तथा मित्र मिलते-जुलते हैं और ऐसे में संक्रमण के मामलों में और वृद्धि होने की आशंका है.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देशभर से संक्रमण के 2,28,000 मामले सामने आए, जो एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. इससे एक दिन पहले 2,17,000 मामले सामने आए थे.

शुक्रवार को अमेरिका में कोविड-19 के कारण 2,607 लोगों की मौत हुई.

थैंक्सगिविंग के दौरान लोगों ने घर पर रहने और पर्व को केवल परिजनों के साथ ही मनाने की हिदायतों को नजरंदाज किया और कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए.

महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से यह दूसरी बार है जब एरिजोना में शनिवार को संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए. यहां के अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं.

पढ़ें : ब्रिटेन ने हासिल किया रोजाना एक लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य

शनिवार को यहां संक्रमण के 6,799 नए मामले सामने आए.

नॉर्थ कैरोलाइना में शनिवार को संक्रमण के 6,018 नए मामले सामने आए.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. मेन्डी कोहेन ने कहा, 'यहां प्रतिदिन पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे और एक हफ्ते से भी कम वक्त में अब छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.'

इंडियाना में संक्रमण के 7,793 मामले सामने आए. वहां के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, 'यह चिंताजनक है.'

ओक्लाहोमा में शनिवार को कोविड-19 के 4,370 मामले और मिशिगन में 9,854 नए मामले सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.