सिडनी : नए साल की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि अग्निशमन कर्मी सात घंटे से अधिक समय तक आग से जूझते रहे.
अग्निशमन कर्मियों ने इस भयावह घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह आग से जूझ रहे हैं. वीडियो में ही एक जग देखा जा सकता है जहां पर धूएं के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा होता.
यह वीडियो Ingleside ग्रामीण अग्निशमन सेवा ने साझा किया है, जिसमें अग्निशमन कर्मियों ने यह भी बताया कि घटना में 30 से ज्यादा घर खाक हो गए.
यही नहीं, धुएं के कारण एक अग्निशमन कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
जंगल की आग, जो दक्षिणी गोलार्ध की गर्मियों के दौरान दिखाई देती है, असामान्य रूप से गर्म और शुष्क सर्दियों के बाद शुरू हुई.
पढ़ें-आस्ट्रेलिया : जंगलों में लगी भीषण आग, महिला ने जान पर खेल कर बचाई कोआला की जान
सितंबर में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और हवा की स्थिति की वजह से जंगल में विनाशकारी आग लग गई.
देशभर में इस आग में लगभग पांच मिलियन हेक्टेयर भूमि जल गई है. इस घटना में अब तक 12 लोगों के मारे जाने और 1000 से ज्यादा घर खाक होने की खबर है.