फतेहाबाद: कुछ दिन पहले दो परिवारों के 11 लोग टोहाना आए थे. इनमें से तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जो तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 11 लोगों में से 5 एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनको एक सरकारी स्कूल में क्वारंटीन किया गया था. जो बाकी 6 लोग थे, उनको उकलाना में होम क्वारंटीन किया गया था. इन 6 लोगों में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी कर्मचारी गुलाब कौर ने बताया कि 11 लोग मुंबई से आए थे. जिनमें से 6 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें दो उकलाना से हैं. स्वास्थ्य विभाग इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है.
ये भी पढ़े:-चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 7 शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स, यहां देखें शेड्यूल
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अब तक करीब 138810 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 4018 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 395 है. जबकि 16 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.