ETV Bharat / headlines

जुलाना में चोरों का बोलबाला, एक ही रात में तोड़े चार दुकानों के ताले - julana

जुलाना में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी कितनी तेज है, उसका खुलासा पुरानी अनाज मंडी में पिछली रात टूटे ताले बयां कर रहे हैं. जहां चोरों ने एक मेडिकल लैब सहित 4 दुकानों से लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया.

दुकानों के टूटे ताले
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 10:59 PM IST

जींदः जुलाना में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी कितनी तेज है, उसका खुलासा पुरानी अनाज मंडी में पिछली रात टूटे ताले बयां कर रहे है. जहां चोरों ने एक मेडिकल लैब सहित 4 दुकानों से लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया.

पुरानी अनाज मंडी में 88 नंबर दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी और स्कूटी को चोरी कर लिया. वहीं दो अन्य दुकानों के ताले तोड़कर दो लाख रुपये उड़ा ले गए. इसके अलावा जुलाना के मेन बाजार में स्थित हॉस्पिटल की लैब में भी अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ करने की कोशिश की.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं जब मंडी में ताले की टूटने की घटना के बारे में थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि मौके पर जींद से FSL की टीम सैंपल लेती नजर आ रही थी.

गौरतलब है कि दो दिन पहले नेशनल हाइवे पर भी 3 हथियार बंद युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उसके ठीक दो दिन बाद ये वारदात हुई है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ता चोरों का आतंक पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है.

जींदः जुलाना में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी कितनी तेज है, उसका खुलासा पुरानी अनाज मंडी में पिछली रात टूटे ताले बयां कर रहे है. जहां चोरों ने एक मेडिकल लैब सहित 4 दुकानों से लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया.

पुरानी अनाज मंडी में 88 नंबर दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी और स्कूटी को चोरी कर लिया. वहीं दो अन्य दुकानों के ताले तोड़कर दो लाख रुपये उड़ा ले गए. इसके अलावा जुलाना के मेन बाजार में स्थित हॉस्पिटल की लैब में भी अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ करने की कोशिश की.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं जब मंडी में ताले की टूटने की घटना के बारे में थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि मौके पर जींद से FSL की टीम सैंपल लेती नजर आ रही थी.

गौरतलब है कि दो दिन पहले नेशनल हाइवे पर भी 3 हथियार बंद युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उसके ठीक दो दिन बाद ये वारदात हुई है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ता चोरों का आतंक पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है.


                                                          
जुलाना में पुलिस प्रशासन की खुली पोल
 एक ही रात में चार दुकानों के टूटे ताले 

एंकर 
जुलाना में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी कितनी तेज है उसका उदाहरण जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में गत रात्रि टूटे चार दुकानों के ताले उजागर करती है
इसमें तीन व्यापारियों की दुकानें हैं और एक मेडिकल लैब है जिसमें अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है , पुरानी अनाज मंडी मे 88 नंबर दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी और स्कूटी को चोरी कर लिया वहीं दो अन्य दुकानों के केवल ताले तोड़कर 
दो लाख चोरी करके ले गए हैं इसके अलावा जुलाना के मेन बाजार में स्थित चड्डा हॉस्पिटल की लैब  में भी अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ करने की कोशिश की है


गैरतलब है  कि इससे दो दिन पहले नेशनल हाइवे के ऊपर 3 हथियार बन्द युवको ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उसके दो दिन बाद चार ताले टूटने की वारदत हुई है 



वीवो 2 

 रमेश जिंदल किरयाना एसोसिएशन प्रधान का कहना है कि जुलाना में व्यापारियों को काम करने में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 
आए दिन भय का माहौल है आए दिन चोरियां होती है एक साइड में थाना है दूसरी साइड में कुछ ही दूरी पर चौकी खोली गई है
इसके बावजूद व्यापारी को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं हो पा रही है इसके चलते व्यापारियों का कहना है कि इसके चलते व्यापारी यहां से पलायन करके दिल्ली चले गए हैं 
जो बचे हैं वह भी जल्द यहां से जाने की तैयारी में है प्रशासन की तरफ से उनको किसी तरह की कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है जबकि चौकी और थाना दोनों पास-पास है 
उसके बाद भी चोरिया हो जाती है

बाइट 2  रमेश जिंदल किरयाना एसोसिएशन प्रधान 
 
नोट 
       मंडी में ताले की टूटने की घटना के बारे में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी ही नहीं है कि जुलाना के चार दुकानों के ताले टूटे हुए हैं 
जबकि मौके पर जींद से FSL  की टीम सैम्पल लेते हुए नजर आ रही थी और थाना प्रभारी का  कहना है कि मुझे जानकारी ही नहीं है 
ओर कैमरे के आगे बोलने से साफ मना कर दिया 




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.