जींदः जुलाना में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी कितनी तेज है, उसका खुलासा पुरानी अनाज मंडी में पिछली रात टूटे ताले बयां कर रहे है. जहां चोरों ने एक मेडिकल लैब सहित 4 दुकानों से लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया.
पुरानी अनाज मंडी में 88 नंबर दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी और स्कूटी को चोरी कर लिया. वहीं दो अन्य दुकानों के ताले तोड़कर दो लाख रुपये उड़ा ले गए. इसके अलावा जुलाना के मेन बाजार में स्थित हॉस्पिटल की लैब में भी अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ करने की कोशिश की.
वहीं जब मंडी में ताले की टूटने की घटना के बारे में थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि मौके पर जींद से FSL की टीम सैंपल लेती नजर आ रही थी.
गौरतलब है कि दो दिन पहले नेशनल हाइवे पर भी 3 हथियार बंद युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उसके ठीक दो दिन बाद ये वारदात हुई है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ता चोरों का आतंक पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है.