ETV Bharat / entertainment

Gufi Paintal passes away : महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन - शकुनि मामा

Gufi Paintal passed away : टीवी के पॉपुलर सीरियल महाभारत में फेमस शकुनि मामा का किरदार अभिनय की दुनिया में छाए एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है.

Gufi Paintal passed away
गुफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 11:55 AM IST

मुंबई : अभिनय जगत से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है. पॉपुलर सीरियल महाभारत में 'शकुनि मामा' का किरदार कर चुके दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने 5 जून की सुबह 5 बजे अंमित सांस ली. हाल ही में एक्टर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अंधेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे होगा. एक्टर के निधन की जानकारी उनके बेटे हैरी पेंटल ने दी है.

वहीं, एक्टर के निधन से अभिनय जगत में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म और टीवी जगत के सितारे एक्टर के निधन पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

गौरतलब है कि फरीदाबाद में एक्टर की तबीयत बिगड़ी थी. पहले उन्हें फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद ज्यादा हालात बिगड़ने पर मुंबई शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, 5 जून की सुबह 5 बजे एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

गूफी पेंटल का करियर

बता दें, एक्टर ने साल 1975 में फिल्म रफू चक्कर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वहीं, 80 के दशक में एक्टर ने कई टीवी शोज और फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी, लेकिन तब तक भी गूफी को कोई नहीं जानता था. वहीं, साल 1988 में बीआर चोपड़ा ने सीरियल महाभारत में एक्टर को शकुनि मामा का रोल दिया और इस किरदार से एक्टर आज तक मशहूर हैं.

आखिरी बार एक्टर को स्टार भारत पर प्रसारित हुए टीवी शो 'जय कन्हैया' में देखा गया था. गूफी पेंटल की फिल्मों की बात करें उन्हें 'सत्ते पे सत्ता', 'हीर रांझा', 'निकाह', 'देश-परदेस', 'सुहाग', 'द बर्निंग ट्रेन', 'दिल्लगी', 'घुटन', 'क्रांति' और 'प्रेम रोग' जैसी हिट फिल्मों में देखा गया है.

ये भी पढ़ें : 'महाभारत' के शकुनी मामा से ईटीवी भारत की थी खास मुलाकात, देखें वीडियो

मुंबई : अभिनय जगत से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है. पॉपुलर सीरियल महाभारत में 'शकुनि मामा' का किरदार कर चुके दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने 5 जून की सुबह 5 बजे अंमित सांस ली. हाल ही में एक्टर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अंधेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे होगा. एक्टर के निधन की जानकारी उनके बेटे हैरी पेंटल ने दी है.

वहीं, एक्टर के निधन से अभिनय जगत में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म और टीवी जगत के सितारे एक्टर के निधन पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

गौरतलब है कि फरीदाबाद में एक्टर की तबीयत बिगड़ी थी. पहले उन्हें फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद ज्यादा हालात बिगड़ने पर मुंबई शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, 5 जून की सुबह 5 बजे एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

गूफी पेंटल का करियर

बता दें, एक्टर ने साल 1975 में फिल्म रफू चक्कर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वहीं, 80 के दशक में एक्टर ने कई टीवी शोज और फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी, लेकिन तब तक भी गूफी को कोई नहीं जानता था. वहीं, साल 1988 में बीआर चोपड़ा ने सीरियल महाभारत में एक्टर को शकुनि मामा का रोल दिया और इस किरदार से एक्टर आज तक मशहूर हैं.

आखिरी बार एक्टर को स्टार भारत पर प्रसारित हुए टीवी शो 'जय कन्हैया' में देखा गया था. गूफी पेंटल की फिल्मों की बात करें उन्हें 'सत्ते पे सत्ता', 'हीर रांझा', 'निकाह', 'देश-परदेस', 'सुहाग', 'द बर्निंग ट्रेन', 'दिल्लगी', 'घुटन', 'क्रांति' और 'प्रेम रोग' जैसी हिट फिल्मों में देखा गया है.

ये भी पढ़ें : 'महाभारत' के शकुनी मामा से ईटीवी भारत की थी खास मुलाकात, देखें वीडियो

Last Updated : Jun 5, 2023, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.