नई दिल्ली : 'बाहुबली' जैसी विराट और मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली के काम का डंका दुनियाभर में बज रहा है. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' बीते साल 25 मार्च (2022) को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए एक साल होने का आ रहा है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी अभी तक बरकरार है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किए. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने भी अवार्ड जीतकर इंडियन सिनेमा में इतिहास रच दिया है. फिलहाल 'आरआरआर' ऑस्कर में गई में हुई और देश को इसके जीतने का बेसब्री से इंतजार है. अब हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने हाल ही में RRR को देखा और राजमौली और उनकी फिल्म आरआरआर की तारीफ के पुल बांधे .
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दोनों दिग्गज डायरेक्टर का बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपने काम पर खुलकर बात करते दिख रहे हैं. बता दें, इससे पहले दोनों की मुलाकात हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवार्ड फंक्शन में भी हुई थी, जहां राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड अपने नाम किया था. इस मुलाकात की तस्वीरें राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं, इस मुलाकात के बाद स्टीवन स्पीलबर्ग ने 'आरआरआर' देखी और फिर राजमौली से एक वीडियो कॉल पर बात की. स्टीवन स्पीलबर्ग 'आरआरआर' को देख खूब प्रभावित हुए और उन्होंने इस बातचीत में जमकर राजामौली के काम की तारीफ की. स्टीवन स्पीलबर्ग को फिल्म के विजुअल्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
स्टीवन स्पीलबर्ग ने राजामौली से कहा, 'मुझे आपसे कहना ही होगा कि मेरे विचार में आपकी फिल्म शानदार है. जब हम मिले थे तब मैं इसे नहीं देख पाया था, लेकिन पिछले सप्ताह मैंने इसे देखा और यह अद्भुत है. मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. मेरे लिए यह आखों को सुकून देने वाली फिल्म है'.
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक ने 'द फेबलमैन्स' पर राजामौली के साथ बातचीत में तेलुगू फिल्म RRR को शानदार बताया. बता दें, स्पीलबर्ग की फिल्म 'द फेबलमैन्स' अर्द्ध-जीवनी पर आधारित है, जो ऑस्कर में नामांकित हुई है.
एंबलिन एंटरटेनमेंट एंड रिलायंस एंटरमेंट निर्मित फिल्म 'द फेबलमैन्स' को ऑस्कर में 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को भारत में यह फिल्म रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें : RRR in Japan : RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म, राजामौली बोले- थैंक्यू जापानी फैंस