पलवल: होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर रात में गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान जमील के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: धौंस जमाने के लिए अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डालता था फोटो, हुआ गिरफ्तार
होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो बीती रात नाइट डोमिनेशन को लेकर हरियाणा यूपी-करमन बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक यूपी के कोसी से अवैध हथियार लेकर होडल की तरफ आ रहा है.
मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर नाका लगा दिया और जैसे ही आरोपी ने पुलिस का नाका देखा. तो वह वापस भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने आरोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया और जब आरोपी की तलाशी ली. तो आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में युवकों ने की गाली गलौच, विरोध करने पर तेजधार हथियार से किया हमला
जब आरोपी से गहनता से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना नाम जमील निवासी गांव रूपडाका थाना उटावड़ बताया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ती, तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. क्योंकि आरोपी अवैध हथियार को खरीद कर वारदात को अंजाम देने के लिए लाया था.