पलवल: शहर थाना इलाके में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक 24 साल की विवाहिता की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.
मृतका के पिता वीरपाल ने बताया कि वो बल्लभगढ़ के जवा गांव का रहने वाला है. उसने अपनी बेटी निशा की शादी फरवरी 2020 में पलवल के रामबाग कॉलोनी निवासी रोहित के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी से दहेज की मांग करने लगे थे. दहेज की मांग पूरी ना होने पर वो उसकी बेटी निशा के साथ मारपीट करते थे. निशा का पति स्विफ्ट डिजायर की मांग करता था.
मृतका के पिता ने बताया कि कल देर शाम को उनके पास पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी बेटी की हालत खराब है. जब उन्होंने उनसे सच बोलने को कहा, तो पड़ोसियों ने बताया कि उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही वो परिवार के साथ निशा के ससुराल रामबाग कॉलोनी पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मृत हालत में पड़ी हुई है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: नाबालिग किशोर बालिग युवती को लेकर फरार, मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि
वहीं इस मामले में जांच अधिकारी भवनकुंड पुलिस चौकी इंचार्ज संजय जोगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामबाग कॉलोनी में एक महिला की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति रोहित, ससुर सरबजीत, सुमित्रा व गीता के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौप दिया है.