रोहतक: शहर की राजेंद्रा कॉलोनी में मां बेटी की हत्या कर दी गई. जिनके शव कमरे में पड़े मिले, जबकि महिला का पति वहां से गायब मिला. घटना की सूचना पर सिटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और हत्या के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है. महिला के पति से पूछताछ के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. पति पर ही हत्या करने का शक जताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मूलरूप से सांघी गांव का रहने वाला संदीप काफी समय से राजेंद्रा कॉलोनी में किराए पर रहता है. उसकी पत्नी सुनील और लगभग 9 साल की बेटी भावना भी साथ रहती है. सुबह सुनील और उसकी बेटी बेड पर मृत हालत में मिली. जिनके मुंह से झाग निकल रहे थे, साथ ही तकिए से भी उनका मुंह दबाया गया था. वहीं महिला सुनील के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: गोहाना में मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने फाइनेंसर पर लगाया हत्या का आरोप
शक की सुई महिला के पति पर
मामले की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची. एसएसएल इंचार्ज डॉ सरोज मलिक दहिया को भी मौके पर बुलाया गया. महिला का पति कहां है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. शक की सुई उसके पति पर ही है.
ये भी पढ़ें: नूंह: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 12वीं के छात्र का शव, परिजनों ने कराया हत्या का मामला दर्ज
कलह के चलते पति ने दिया वारदात को अंजाम
रोहतक डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों को पहले जहरीला पदार्थ दिया और फिर तकिया से उनका गला दबाया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी गोरखपाल राणा का कहना है कलह के चलते ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है और जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: भांजी के प्रेमी को मामा और उसके साथियों ने उतारा मौत के घाट, CIA ने किया गिरफ्तार