हिसार: जिले में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के डिलिवरी ब्वॉय की तरफ से पार्सल बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोप में हांसी थाना शहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आजाद सैनी पुत्र नोरंग निवासी नजदीक न्यू पोस्ट ऑफिस जींद चौक हांसी व गौरव पुत्र हमेश वासी कर्ण घाटी हांसी के रूप में हुई है.
दरअसल आशीष ट्रांसपोर्ट कंपनी के ब्रांच मैनेजर कुलदीप ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं. आजाद मेरे पास डिलीवरी बॉय है. ये असली ब्लूटूथ पार्सल में गौरव के साथ मिलकर नकली माल भर देता है व पार्सल बदलकर उसके साथ धोखाधड़ी करता है. जिसमें उन्होंने 1 लाख 30 हजार रुपये कमाए हैं.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी आजाद के कब्जे से 41 हजार रुपये व गौरव के पास से 50 हजार रुपये की राशि जो धोखाधड़ी से कमाई गई, बरामद करके माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: गोहाना में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लाखों की लूट कर बदमाश फरार