सोनीपत: सोनीपत के मुरथल स्तिथ नेशनल-44 पर बने रॉयल ढाबे पर उस समय सनसनी फैल गई. जब तीन बदमाश हथियारों के साथ लैस होकर वहां पहुंचे और एक शख्स से एक सोने की चेन और कड़ा लूट लिया और बाद में ढाबे पर खाना खाने रुके एक शख्स इंद्रजीत निवासी करनाल असंध को गोली मार दी.
बदमाशों की ये वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और बदमाश आराम से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल घायल शख्स का इलाज सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: पत्नी हुई प्रेमी के साथ फरार, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इस मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि हाईवे पर स्थित रॉयल ढाबे में बीती देर रात तीन बदमाशों ने पहले तो एक शख्स से सोने की चेन और कड़ा लूटा और बाद में वहां पर पंजाब से मेरठ बरात में जा रहे एक शख्स को गोली मार दी. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित शख्स के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच की टीम में भी जांच कर रही है.