हिसार: जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में लुधियाना निवासी विक्रमजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, 4 पर केस दर्ज
दरअसल मिलगेट थाना पुलिस ने 9 फरवरी 2020 को हिसार इंदिरा कॉलोनी निवासी संजय बत्रा की शिकायत पर केस दर्ज किया था. पुलिस को दी शिकायत में संजय ने बताया था कि वर्ष 2009 में उसकी मुलाकात विक्रमजीत सिंह से हुई. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि वो और उसकी पत्नी सुमन ने काफी लोगों को वीजा व पीआर दिलवाई है.
ये भी पढ़ें: पलवल: हाउस टैक्स में धोखाधड़ी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
उसने बताया था कि इस काम को उसका दोस्त जतिनपाल पूरी तरह से संभालता है. संजय बत्रा का आरोप था कि आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ले लिए थे. जब उन्हें कनाडा नहीं भेजा. तो उसने रुपये वापस मांगे. तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं हिसार पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.