हिसार: नारनौंद के बास क्षेत्र के गांव की एक नाबालिग लड़की को उस समय अगवा कर लिया, जब वो सुबह की सैर पर जा रही थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को अगवा कर दुष्कर्म भी किया गया है. पुलिस ने नाबालिग की मां के बयान पर एक नामजद सहित दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शाहाबाद में 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप
नाबालिग की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी हर रोज सुबह 4 बजे सैर के लिए जाती थी. 13 अप्रैल की सुबह उसकी बेटी सैर के लिए गई. जैसे ही वह सड़क के पास पहुंची. तो दो युवक बाइक लेकर खड़े थे. उन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. जिनमें से एक युवक के हाथ में चाकू था.
नजदीक आते ही युवक ने उसकी बेटी के गर्दन पर चाकू रखकर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और उसे बस स्टैंड की तरफ ले गए. यहां से वे उसे कैथल के एक होटल में ले गए. जहां पर उसने एक युवक को पहचान लिया. जो उसी गांव का था. उसने होटल के कमरे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसने उसे कैथल बस स्टैंड पर छोड़ दिया. जहां से नाबालिग ने किसी व्यक्ति के फोन से परिजनों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
वहीं हांसी महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग ने बताया कि महिला की शिकायत पर एक नामजद व एक अन्य युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 376ए, 342, 34 व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.