सोनीपत: गोहाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा ने अपने शिक्षक पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्रा के अनुसार आरोपी शिक्षक पिछले एक साल से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी आरोपी शिक्षक उसे परेशान करता रहा. इससे परेशान होकर छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाक पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वो दसवी कक्षा की छात्रा है. पिछले साल मार्च में उसने नौंवी के पेपर दिए थे. उस समय से आरोपी शिक्षक उसके साथ छेड़छाड़ करता था. लॉकडाउन के बाद उसके पास फोन पर मैसेज और गंदे वीडियो भेजता था.
ये भी पढ़ें: दो साल बाद चेन्नई एयरपोर्ट से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, हो गया था मलेशिया फरार
शिकायत में छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक उसे लाइब्रेरी में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. कुछ दिन पहले आरोपी ने गांव में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के खिलाप कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हिसार में वकील ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल
स्कूल के मुख्याध्यापक ने बताया कि छात्रा ने मौखिक तौर पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. 15 फरवरी को मामले की जांच यौन शोषण कमेटी को सौंप दी है. कमेटी को जांच करके जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. बीईओ गोहाना के संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिख दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें: जींद में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म