यमुनानगर: जगाधरी में रेप केस में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. रेप केस को रफा-दफा करने की सौदेबाजी करने वाले राकेश नाम के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 70 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी महिला टीचर अपहरण मामला: पुलिस का खुलासा, नहीं हुई थी किडनैप मर्जी से गई थी जयपुर, जानिए क्यों
दरअसल एक महिला ने एक फार्मासिस्ट युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि आरोपी युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. जिसके बाद ये मामला यमुनानगर महिला पुलिस थाना पहुंचा और वहां दोनों पक्षों को बुलाया गया.
थाने से बाहर निकलते ही आरोपी ने की पैसे की डिमांड
इस दौरान महिला पक्ष की ओर से राकेश भी वहां थाने पहुंचा. थाने से बाहर निकलकर राकेश ने दूसरे पक्ष को मामला रफा दफा करने के लिए 2 लाख देने की बात कही. जैसे-तैसे मामला 1 लाख 20 हजार रुपये पर तय हुआ. जिसके बाद 31 मार्च को दूसरे पक्ष ने राकेश को थाने के बाहर ही 50 हजार रुपये दे दिए और 70 हजार जगाधरी अनाज मंडी के पास देने की बात कही.
70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं पैसे की डिमांड को देखते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस तैयार हो गई और जगाधरी अनाज मंडी के पास राकेश के आने का इंतजार करने लगी. जैसे ही राकेश बाकि के 70 हजार रुपये लेने जगाधरी अनाज मंडी पहुंचा. पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया जा रहा है.
क्या है मामला ?
बता दें कि, थाना बिलासपुर में एक युवक ने शिकायत दी थी कि उसका छोटा भाई फार्मासिस्ट है. एक लड़की ने उसके भाई के खिलाफ कोल्ड ड्रिंग में नशा मिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है.
वहीं लड़की ने उस पर और उसके माता-पिता पर भी जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब पुलिस ने ये कार्रवाई की है. अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर सामने आता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दर्जनभर बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना, हालत गंभीर