दिल्ली/पलवल: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां रिश्ते में मामा लगने वाले एक व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची का पहले अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जीरो प्वाइंट थाना क्षेत्र के ताज एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची को भी सकुशल ढूंढ लिया गया है. इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के कासना थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अभियुक्त बीते पांच मई को डाढा ग्राम से रिश्ते में भांजी लगने वाली नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली
आरोपी पलवल हरियाणा का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग को ढूंढ़ लिया गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: कमरे में खून से लथपथ मिली महिला की लाश, हिरासत में पति