सिरसा: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम ने झारखण्ड के रहने वाले पांच लोगों से पांच किलोग्राम अफीम बरामद की है. पकड़ी गई अफीम की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सुचना मिली थी कि कुछ लोग झारखण्ड से अफीम लेकर सिरसा पहुंचे है. जिसपर कार्रवाई करते हुए टीम ने पांच लोगों को पकड़ा.
ये भी पढ़ें: हिसारः हांसी पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हर एक व्यक्ति के कब्जे से एक-एक किलोग्राम कुल पांच किलोग्राम अफीम बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. संजय कुमार ने बताया कि जांच में जानकारी ली जाएगी कि ये सभी कहां से अफीम लाए थे और कहां सप्लाई करनी थी. उसी अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.