अंबाला: जिले के मोहड़ा गांव में एक किसान ने अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या कर ली. सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करवाई शुरू की. मृतक की पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल मोहड़ा गांव के 50 वर्षीय किसान गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता ने खेतों में बने सैनिक राइस मिल में जाकर खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
मोहड़ी चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में चल रहा था.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: प्रेमिका की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
वहीं मृतक गुरमीत सिंह के परिजनों का कहना है कि वो किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहा और काफी बार दिल्ली बॉर्डर पर ही जा चुका था. वहीं सैनिक राइस मिल मालिक ने बताया कि वो काफी समझदार और समृद्ध किसान था, लेकिन बीते दिनों से वो काफी डिप्रेशन से जूझ रहा था.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में 10 साल पुरानी रंजिश में 22 साल के अंकित की बेरहमी से हत्या